Ind vs Sa: गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों पर अपना प्रयोग कर रही है जिस कारण कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जा रहा है। हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल और अच्छा परफॉर्मेंस करें। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज के तीसरे t20 मुकाबले में इस युवा ऑलराउंडर का सपना सच हुआ है। क्योंकि इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है।
इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में मौका दिया गया था लेकिन उन्हें शुरुआती दो t20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। लेकिन तीसरी t20 मैच की प्लेइंग इलेवन में रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। यह रमनदीप सिंह के क्रिकेट करियर का पहला मैच है।
Say hello 👋 to the Debutant 😎
A special moment for Ramandeep Singh as he receives his #TeamIndia Cap 🧢 from @hardikpandya7 👏👏
Live – https://t.co/JBwOUCgZx8#SAvIND pic.twitter.com/dZD9uasHzm
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
हार्दिक पांड्या ने पहनाई कैप
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा t20 मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरा t20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कराया गया है और उन्हें पहली बार टीम इंडिया की कैप गई है। स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने रमनदीप सिंह को क्या पहनी है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे हैं।
Read More-पर्थ टेस्ट ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा, जानें वजह