Champions Trophy 2025: सभी क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है क्योंकि अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जाएगा आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इसी बीच इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इस दिग्गज ने वनडे से लिया संन्यास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को मोहम्मद नबी ने बहुत बड़ा झटका दिया है। क्योंकि मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। इस बात की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने बयान देते हुए कहा “हां, मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में पहले ही बता दिया था। उन्होंने कुछ महीने पहले ही मुझे बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं। हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह अपना टी20 करियर बरकरार रखेंगे।”
शानदार रहा क्रिकेट करियर
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर हैं। मोहम्मद नबी का क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है और उन्होंने काफी लंबे समय तक अफगानिस्तान टीम के क्रिकेट में योगदान दिया है। मोहम्मद नबी अभी तक अफगानिस्तान के लिए 165 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 3549 रन बनाए हैं।
Read More-लाइव मैच में गुस्सा दिखाना इस क्रिकेटर को पड़ा भारी, बोर्ड ने लगाया बैन