Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा मुकाबला बन चुका है। इसी अहम मौके से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है — तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते इस मुकाबले में शामिल नहीं हो पाएंगे।
अर्शदीप सिंह सीरीज से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा है, और ऐसे में एक अहम प्लेयर की गैरमौजूदगी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अर्शदीप को तीसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। प्रारंभिक स्कैन रिपोर्ट में माइनर इंजरी की पुष्टि हुई है, लेकिन फिजियो टीम ने उन्हें पूरा आराम देने की सिफारिश की है। ऐसे में चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को उनके रिप्लेसमेंट को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है।
टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहले ही दो मैच हार चुका है और इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त हासिल है। ऐसे में चौथा टेस्ट भारत के लिए निर्णायक है। अर्शदीप जैसे फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति गेंदबाजी आक्रमण को काफी कमजोर कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की सेना इस मुश्किल घड़ी से कैसे निकलती है। क्या कोई नया हीरो सामने आएगा या टीम इंडिया एक और टेस्ट में हार का सामना करेगी?
Read More-“कल रात आओगे तुम…” – रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड की क्रिकेटर के बीच वायरल हुई चैट ने मचाया तहलका!
