IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो चुकी है क्योंकि 31 अक्टूबर को सभी टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब कई बड़े खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरने वाले है। बीसीसीआई ने में का ऑप्शन की तारीख भी जारी कर दी है। 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के इवेंट का आयोजन दुबई में रखा गया है। लेकिन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज उतरने वाला है। लेकिन यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है।
मेगा ऑक्शन के लिए जेम्स एंडरसन ने किया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए कई खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी नाम सामने आ रहा है। क्योंकि इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन अब आईपीएल 2025 का हिस्सा बनना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपना नाम सामने रखा है। अभी तक जेम्स एंडरसन अपने क्रिकेट करियर में 991 विकेट ले चुके हैं।
इस वजह से रह सकते हैं अनसोल्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल के हो चुके हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। लेकिन अगर उम्र के हिसाब से देखा जाए तो शायद ही कोई टीम नीलामी में जेम्स एंडरसन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाए। लेकिन वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक है।
Read More-बर्थडे पर फिर लंदन पहुंचे विराट कोहली, बेटे के साथ बेटे के साथ सामने आई क्यूट तस्वीर