Cris Gayle: वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 175 रनों की पारी खेली थी। अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का ये बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा T20 क्रिकेट में बहुत ही घातक बल्लेबाजी कर रहे हैं अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड T20 फॉर्मेट में अविश्वसनीय रहा है अभिषेक शर्मा गेंदबाजों के खिलाफ अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अभिषेक शर्मा के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वहां आईपीएल में क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
अगर हम अभिषेक शर्मा के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 193.2 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा आईपीएल में 63 मुकाबला खेल चुके हैं जिसमें अभिषेक शर्मा ने 1377 रन बनाए हैं इस दौरान अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 155.5 का है।
Read More-IPL 2025 से आया रियान पराग का तूफान, 64 गेंद में ठोक दिए 144 रन