Ind vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था और पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिस कारण टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया है। पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम के उन्हें खिलाड़ियों का चयन किया गया था लेकिन अचानक दूसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है और टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया है।
दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे ये तीन खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अचानक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नहीं पड़ा ऐलान किया है जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी हिस्सा नहीं रहेंगे इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है और वही यश दयाल को भी दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। यह तीनों खिलाड़ी ईरानी कप में खेलते हुए नजर आएंगे इसी वजह से इन खिलाड़ियों को दूसरा टेस्ट मैच मिस करना पड़ेगा।
पहले टेस्ट में भी नहीं मिला था मौका
पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका नहीं मिला था और उनकी जगह केएल राहुल को शामिल कर लिया गया था। जबकि ध्रुव जुरेल भी पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। लोगों को उम्मीद थी कि यश दयाल को रोहित शर्मा टेस्ट डेब्यू करने का मौका देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ यश दयाल की जगह पर आकाशदीप को मौका दिया गया।
Read More-‘तीन किसान कानून वापस आने चाहिए…’, किसानों को लेकर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस ने कसा तंज
