World Cup 2023: भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेट फैंस हमेशा भारतीय टीम को हर जगह चीयर करते हुए नजर आते हैं। आपको बता दे कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर के दिन भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अरुण जेटली स्टेडियम में आपस में भिड़े दर्शक
इस समय अरुण जेटली स्टेडियम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ दर्शक आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ फैंस के बीच बहस हो जाती है फिर अचानक कुछ फैंस एक दूसरे को मारने लगते हैं। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ फैंस इन दोनों के बीच-बीच बराबर करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह वीडियो मैच के दौरान का है या मैच के बाद का।
Fans Fight at the Arun Jaitley Stadium in Delhi.#WorldCup2023 #WC2023 #INDvsAFG #teamindia pic.twitter.com/UV8nep5XDR
— Vineet Sharma (@VineetS906) October 11, 2023
भारत ने जीता दूसरा वनडे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है।
Read More-वर्ल्ड कप में आमने-सामने होते ही IPL की दुश्मनी भूले विराट और नवीन, लगाया एक-दूसरे को गले