Team India: t20 विश्व कप में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ दिया था। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर वापसी की है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बहुत ही बुरी हार का सामना करना पड़ा है इसके बाद भारतीय कप्तान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है।
हिटमैन ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार पर निराशा जाहिर की है और टीम इंडिया में बदलाव के भी संकेत दिए हैं रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हमें यह सोचने की जरूरत है कि कौन से खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं, लेकिन आपको लगातार मौके देने की भी जरूरत है, क्योंकि एक या दो मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है। यह एक खराब सीरीज रही और हमें इसे स्वीकार करना होगा।”
बल्लेबाजों ने किया निराश
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है क्योंकि पहला वनडे मुकाबला टीम इंडिया जीत रही थी लेकिन फिर अचानक मैच हो गया। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के सभी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को हर बार बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई और शुरुआती दो मैच में लगातार दो अर्ध शतक लगाए। रोहित शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
Read More-‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले बजरंग पूनिया