IPL 2025: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है आईपीएल में दुनिया के कई शानदार खिलाड़ी खेल रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल में फिट न होने की वजह से शुरुआती मुकाबले से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में फैंस के लिए सबसे बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है क्योंकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के इस घातक गेंदबाज की वापसी होने वाली है। जो बल्लेबाजों के लिए काल साबित होता है।
आईपीएल में होगी बुमराह की वापसी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे लेकिन अब जसप्रीत बुमराह अपनी रिकवरी के आखिरी फेज पर हैं। जिस कारण जसप्रीत बुमराह की जल्द ही मुंबई इंडियंस में वापसी होने वाली है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की मंजूरी के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन जाएंगे।
कब होगी वापसी?
अभी तक जसप्रीत बुमराह की वापसी पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 अप्रैल को होने वाला है हालांकि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस है लेकिन उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह 13 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Read More-हार के बाद लखनऊ की पिच पर भड़के जहीर खान, कहा ‘ऐसा लग रहा था जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब के थे…’