Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला कुछ समय बहुत ही खराब रहा था हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बुरे सपने की तरह गुजारा है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या को फैंस में बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया था हार्दिक पांड्या के खिलाफ मैदान में जमकर हूटिंग हुई थी। रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या को फैंस की गाली भी सुननी पड़ी थी। लेकिन उसी हार्दिक पांड्या ने t20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बने हैं।
वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द
T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को हारे हुए मैच में वापसी करवाई थी। भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना दर्द बयां किया है हार्दिक पांड्या ने इमोशनल होते हुए कहा “मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे। मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता हूं। जब मुझे रोना भी था तो नहीं रोया। क्यों कि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था। जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था। मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला।”
इंसान टूटकर बिखर जाते हैं
पर जो बिखर के दुबारा खड़े हो जाते हैंवास्तविकता में वही “मर्द” कहलाते हैं ✍️
BIG SALUTE HARDIK PANDYA ✊
एक एक शब्द गढ़ा चुना बुना सा लगता है 🔥
जीते रहो मेरे भाई @hardikpandya7 ❤️ pic.twitter.com/ypZOYhlBqc
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) June 30, 2024
ऐसे बने हार्दिक पांड्या मैच विनर
हेनरिक क्लासेन की घातक बल्लेबाजी के कारण साउथ अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह से कब्जा बना लिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पांड्या को थमाई। हार्दिक पांड्या ने पहले ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेज दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने फिर से एक बार मैच में वापसी कर ली इसके बाद हार्दिक पांड्या को अंतिम ओवर में 16 रन बचाने के लिए दिए गए जिसमें भी हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया क चैंपियन बना दिया। हार्दिक पांड्या ने t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में तीन ओवर गेंदबाजी की जिसमें हार्दिक पांड्या ने 20 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।
Read More-जीत की खुशी में अर्शदीप के साथ किंग कोहली ने किया भांगड़ा, वायरल हो रहा डांस का वीडियो