Aus vs Pak: इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच में एक अजीब घटना घटी है। जिस कारण मैच को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा है।
थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने से रोकना पड़ा मैच
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब लंच हुआ उसके बाद मैदानी अंपायर सहित पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए। लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे तब पता चला कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अपनी सीट पर नहीं है। इसके बाद पता चला कि थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए थे जिस कारण कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का टेस्ट मैच रोकना पड़ा। ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब थर्ड अंपायर की वजह से मैच रोकना पड़ा हो।
BIZZARE SCENES AT MCG 😲
The start of the session delayed because third umpire Richard Illingworth gets stucked in a lift.pic.twitter.com/ea8S40qS5s
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) December 28, 2023
पाकिस्तान से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत ही घटिया रिकॉर्ड रहा है। पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पटकनी दे दी थी। इसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पर दबाव बनाए हुए हैं।
Read More0