Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच जीत कर बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम की निगाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीत कर सीरीज को अपने कब्जे में करने पर होगी।
दूसरे वनडे में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना
आज भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 पर भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम का आमना सामना मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पेट कमिस से भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
सीरिज जीत सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपने कई मुख्य खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के कुछ मैचों में आराम दिया है। रोहित शर्मा विराट कोहली की घर मौजूदगी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत लेती है तो भारतीय टीम वनडे सीरीज को अपने कब्जे में कर लेगी ऑस्ट्रेलिया टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों देशों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Read More-मैच के बाद अचानक मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे R Ashwin, देखकर क्रिकेट फैंस हुए हैरान