Champions Trophy Final: भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में हमेशा से ही शानदार रहा है एक बार फिर से चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट चल रहा है इस बार पाकिस्तान की जगह चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका है और टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बन सकती है।
तीसरी बार चैंपियन बनेगा भारत?
आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार जीता है। दो बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी है। भारत में साल 2002 में चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पहली बार जीता था। इसके बाद साल 2013 में भारत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था। इसके बाद आप रोहित शर्मा के पास इस इतिहास को दोहराने का शानदार अवसर है। अगर भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को जीत लेता है तो टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर है टीम इंडिया
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट को भारत और ऑस्ट्रेलिया में दो दो बार जीता है। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी में अभी तक सभी मुकाबले जीते हैं।
Read More-फाइनल में टीम इंडिया को सुधारनी होगी ये कमी, सुनील गावस्कर ने दी हिदायत