भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने एक चौंकाने वाले कदम में अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। हॉकी इंडिया ने देर शाम एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि हरेंद्र ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए पद छोड़ने का फैसला लिया है। यह खबर न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि भारतीय हॉकी समुदाय के लिए भी बेहद अप्रत्याशित रही, क्योंकि हरेंद्र को टीम इंडिया की तैयारी को लेकर एक बेहद अनुभवी और मजबूत विकल्प माना जा रहा था।
अप्रैल 2024 में संभाली थी कमान, 2028 ओलंपिक तक था प्लान
हरेंद्र सिंह ने अप्रैल 2024 में भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला था। उम्मीद थी कि वह टीम को लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक तैयार करेंगे और एक दीर्घकालिक योजना पर काम करेंगे। लेकिन उनके अचानक इस्तीफे ने पूरे रोडमैप को प्रभावित कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि हरेंद्र टीम के साथ कुछ महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलावों पर काम कर रहे थे, जो ओलंपिक क्वालिफायर्स को ध्यान में रखते हुए बेहद महत्वपूर्ण थे।
पहले भी बदल चुका है कोचिंग पद
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में भी हरेंद्र ने 2018 में शोर्ड मारिन की जगह ली थी, लेकिन जनवरी 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। अब यह भी चर्चा है कि डच कोच शोर्ड मारिन एक बार फिर भारतीय टीम में मुख्य कोच के रूप में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन हॉकी भारत में मारिन की वापसी को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
ईमेल के जरिए दी सूचना, कहा—‘यह मेरा निजी फैसला’
हॉकी इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हरेंद्र सिंह ने अचानक एक ईमेल भेजकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। इस ईमेल में उन्होंने साफ लिखा कि यह पूरी तरह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसमें किसी प्रकार का बाहरी दबाव या मतभेद शामिल नहीं है। उनके अचानक चले जाने से टीम की मौजूदा तैयारियों पर प्रभाव पड़ सकता है, खासकर तब जब महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नजदीक हैं। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि नया कोच कौन होगा और टीम आगे किस दिशा में आगे बढ़ेगी।
