Surya Kumar Yadav Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव क्रिकेट में आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। टीम इंडिया के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर इंजरी के बाद अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ब्लैक जैकेट और ब्लैक पेंट पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके साथ सूर्यकुमार यादव इंजरी के बाद बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के पैर में प्लास्टर भी लगा हुआ है।
View this post on Instagram
वापसी को लेकर लिखी ये बात
सूर्यकुमार यादव की इस वीडियो को देखने के बाद टीम इंडिया के पास दुखी हो गए हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव T20 टीम के एक मुख्य खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “थोड़ा गंभीर नोट पर, इंजरी कभी भी मजेदार नहीं होती हैं, लेकिन मैं इसे गंभीरता से लूंगा और कुछ ही समय में पूरी तरह से फिट होकर वापस आने का वादा करता हूं! तब तक, आशा है कि आप सभी छुट्टियों के मौसम का आनंद ले…।”