Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ दिनों पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे शिखर धवन के संन्यास के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर दिया है। बीते दिन डेविड मलान ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। शिखर धवन और डेविड मलान के रिटायरमेंट के बाद अचानक इस दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है जिसके बाद क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है।
शेनन गेब्रियल ने लिया रिटायरमेंट
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने अचानक अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने 12 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शेनन गेब्रियल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा “मैं पिछले 12 सालों में पूरी दृढ़ता के साथ वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता रहा हूं। सबके चहेते इस खेल को उच्च स्तर पर खेलना बेहद आनंदमयी अनुभव रहा, लेकिन कहते हैं ना सभी अच्छी चीजों का कभी ना कभी अंत होता है। आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।”
View this post on Instagram
शेनन गेब्रियल का क्रिकेट करियर
शेनन गेब्रियल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं क्योंकि साल 2012 से अभी तक शेनन गेब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 166 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्हें 25 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिला था जिसमें शेनन गेब्रियल के नाम 33 विकेट दर्ज हैं हालांकि शेनन गेब्रियल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ दो T20 मैच खेले जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए ।
Read More-जडेजा के साथ खेतों में घूमते नजर आए धोनी! CSK ने शेयर की तस्वीर