Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। स्टीव स्मिथ पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे थे लेकिन गाबा में स्टीव स्मिथ ने शानदार वापसी की और भारत के खिलाफ शतक लगाया था जिसके बाद चौथे टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम के खिलाफ शतक जड़ा है।
स्टीव स्मिथ ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने इंटरनेशनल करियर का 34वाँ शतक लगाया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 68 रन बना चुके थे लेकिन दूसरे दिन स्टीव स्मिथ इतने चौथे टेस्ट मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है। 167 गेंद में स्टीव स्मिथ ने शतक का आंकड़ा छुआ है।
Another climb up the Test centuries list, and more Test centuries against India than anybody 👀
More 📝#AUSvIND | #WTC25https://t.co/J61UxdLF7T
— ICC (@ICC) December 27, 2024
भारत के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्योंकि अभी तक के टेस्ट क्रिकेट टीम करियर में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगाए हैं। इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का नाम आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए हैं।
Read More-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भिड़े विराट कोहली, आईसीसी ने लगाया जुर्माना
