Sunday, December 7, 2025
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ICU में भर्ती हुआ ये...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ICU में भर्ती हुआ ये भारतीय दिग्गज, मैच के दौरान पसलियों में लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर की पसलियों में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. बीसीसीआई ने कहा—अगले 24 घंटे में रिपोर्ट जारी की जाएगी.

-

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में एक पल ने मैच की दिशा तो नहीं बदली, लेकिन श्रेयस अय्यर के करियर को झटका दे दिया. दरअसल, 36वें ओवर में स्टीव स्मिथ का ऊंचा शॉट पकड़ने के लिए अय्यर ने शानदार डाइव लगाई, लेकिन इस दौरान उनका सीना ज़ोर से जमीन से टकरा गया. तुरंत उन्हें दर्द महसूस हुआ और फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा.

पहले तो मामला हल्का लगा, लेकिन बाद में दर्द बढ़ने पर उन्हें सीधा सिडनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कैन रिपोर्ट्स में सामने आया कि अय्यर की पसलियों में गहरी चोट लगी है, जिससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

ICU में भर्ती, 24 घंटे निगरानी में रखा गया खिलाड़ी

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस को फिलहाल ICU वार्ड में निगरानी के लिए रखा गया है, ताकि उनकी सांस लेने की स्थिति और दर्द का स्तर कंट्रोल में रहे. मेडिकल टीम ने फिलहाल उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है.
टीम इंडिया के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी चोट “मॉडरेट टू सीवियर” कैटेगरी में आती है, और अगले कुछ दिनों में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भारत वापस भेजा जा सकता है.

बीसीसीआई को भेजी गई रिपोर्ट, मुंबई के फिजियो भी जुड़े

बीसीसीआई की मेडिकल टीम को सिडनी अस्पताल से विस्तृत स्कैन रिपोर्ट्स भेज दी गई हैं. भारत से टीम इंडिया के हेड फिजियो नितिन पटेल लगातार सिडनी के डॉक्टरों से संपर्क में हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा “श्रेयस को पसलियों में गहरी चोट है. रिपोर्ट्स आने के बाद ही तय होगा कि उन्हें कितने समय तक आराम की जरूरत होगी. अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते.”

वनडे सीरीज से बाहर, टेस्ट और IPL पर भी खतरा

श्रेयस अय्यर के बाहर होने से टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी कमजोर हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा पहले ही आराम पर हैं, और अब अय्यर की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, अय्यर न केवल वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं बल्कि आगामी टेस्ट सीरीज और संभवतः IPL 2026 के शुरुआती मुकाबलों से भी चूक सकते हैं. टीम मैनेजमेंट अब सूर्यकुमार यादव या संजू सैमसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है.

परिवार और फैंस में चिंता

श्रेयस अय्यर के पिता और भाई सिडनी रवाना हो गए हैं. परिवार ने मीडिया से फिलहाल दूरी बना रखी है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
ट्विटर पर #PrayForShreyasIyer ट्रेंड कर रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा “श्रेयस एक फाइटर हैं. वो जल्दी लौटेंगे. पूरी टीम इंडिया उनके साथ है.” वहीं युवराज सिंह ने कहा “चोट कभी खिलाड़ी को नहीं तोड़ती, वो और मजबूत बनाती है. जल्दी वापसी करो, चैंपियन!”

बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द

बीसीसीआई अगले 24 घंटे में अय्यर की मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक कर सकता है. अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि अय्यर को सर्जरी की जरूरत है या सिर्फ रेस्ट से वह ठीक हो सकते हैं.
अगर सर्जरी की नौबत आती है तो यह 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए झटका साबित होगा. टीम मैनेजमेंट पहले ही इंजरीज़ से जूझ रही है — बुमराह, हार्दिक और ऋषभ पंत के बाद अब अय्यर का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है.

करियर पर क्या असर पड़ेगा?
श्रेयस अय्यर का करियर पहले भी चोटों से प्रभावित रहा है. 2023 में भी उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की थी. मगर लगातार चोटें उनके प्रदर्शन और चयन दोनों पर असर डाल सकती हैं.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अय्यर को एक और लंबा ब्रेक लेना पड़ा, तो यह उनके टेस्ट करियर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

फैंस को उम्मीद — “वो वापसी जरूर करेंगे”

भारतीय क्रिकेट फैंस जानते हैं कि अय्यर का जज़्बा हमेशा मजबूत रहा है. मैदान पर उनकी फील्डिंग और फोकस ने उन्हें खास बनाया है. सभी को उम्मीद है कि वह इस मुश्किल वक्त से जल्द उबरकर फिर से ब्लू जर्सी में दिखाई देंगे.

Read more-ज्ञान और चालाकी का घातक खेल: फॉरेंसिक छात्रा ने पूर्व प्रेमी की हत्या कर आग में ढक दी सच्चाई

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts