Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहे थे जिस कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली को कई दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा विराट कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी राय रखी है।
युवराज सिंह ने क्या दिया जवाब?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में दिए एक बयान में बताया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास समय है तो उन्हें जरूर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से उसे फायदा होगा। इसी के साथ बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों को निर्देश दिए थे कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।
रोहित की होगी वापसी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में वापसी होने वाली है। क्योंकि रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास भी कर रहे हैं हालांकि रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी करेंगे लेकिन विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
Read More-इंजरी को लेकर फेक न्यूज़ फैलाने वालों को बुमराह ने लगाई फटकार, कहा ‘मुझे हंसी आती है…’
