Shoaib Akhtar: जब भी दुनिया में सबसे खूंखार गेंदबाज जो पर चर्चा होगी तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। क्योंकि शोएब अख्तर एक ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज कांप जाते थे। शोएब अख्तर की घातक गेंदबाजी में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घायल किया है। शोएब अख्तर ने क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है लेकिन अभी तक कोई भी खिलाड़ी शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। शोएब अख्तर ने अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है जहां पर शोएब अख्तर ने कहा “ है कि 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार को प्राप्त किया जा सकता है। मैं अगर विश्व भर का भ्रमण करके कुछ प्लेयर्स को इकट्ठा करूं तो महज 6 महीनों के अंदर वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मैं अगर दुनिया से 2-3 हजार बच्चों को इकट्ठा करूं तो वादा करता हूं कि वो मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मैं 150, 145 और 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉल फेंकने वाले बॉलर्स की सेना खड़ी कर सकता हूं। मैं चाहता हूं कि कोई आगे आकर मेरा रिकॉर्ड तोड़े और इसे तोड़ पाना कोई असंभव काम नहीं है।”
2003 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2003 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो अभी तक कायम है। शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2023 में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी जो अब तक के क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है। इसी के साथ शोएब अख्तर अब तक के क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं और पिछले दो दशक से शोएब अख्तर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
Read More-सिराज और ट्रैविस हेड के बीच क्यों हुई थी नोकझोंक? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
