पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के हालिया बयान ने भारत की सियासत को गरमा दिया है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह सकारात्मक सोच रखने वाले नेता हैं और बातचीत के जरिए समस्याओं का हल निकालना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को पाकिस्तान का प्रिय करार दिया और सवाल खड़े किए।
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और अफरीदी की पुरानी तस्वीर पोस्ट की और तंज कसा, “यारी तुम निभाओ और सवाल हमसे पूछोगे? पहले आईना देख लो भाजपाइयों।” कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को खुद पर सवाल उठाने की जरूरत है, क्योंकि रिश्ता उनका भी रहा है।
गुलु गुलु तुम करो
चोंचे तुम लड़ाओ
याराना तुम निभाओ
और सवाल हमसे पूछोगे?
शर्म करो घटिया भाजपाईयों pic.twitter.com/gXVGIyf4MP
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 16, 2025
हाथ मिलाने के विवाद से बढ़ी कड़वाहट
यह विवाद तब और भड़क गया जब एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में उठाया गया था। पाकिस्तान ने इसे राजनीति से जोड़ते हुए विरोध दर्ज कराया, और अफरीदी के बयान ने इस आग में घी डालने का काम किया। अब मामला क्रिकेट से निकलकर राजनीति तक पहुंच चुका है।
Read more-लक्ष्मण की रियल लाइफ पार्टनर की खूबसूरती ने मचाया धमाल, पहचानना हुआ मुश्किल
