Ind vs Eng Test Series: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का सामना करने वाली है। क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सिलेक्टर्स ने कई खिलाड़ियों की वापसी कराई है और कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई ने शामिल नहीं किया है जिस पर अब सौरभ गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है और श्रेयस अय्यर के पक्ष में बात कही है।
श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरे गांगुली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का पक्ष लेते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है और कहा “वह पिछले एक साल से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, उन्हें टीम में होना चाहिए था। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हे टीम से बाहर रखा जाए। वह अब दबाव में अच्छी पारियां खेल रहे हैं, जिम्मेदारियों को समझ रहे हैं, शॉर्ट गेंदों को भी खेल रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है लेकिन मैं चाहता था कि वो इस सीरीज में शामिल हों ताकि देखा जा सके कि वो क्या कर सकता है।”
मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज है अय्यर
श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है श्रेयस अय्यर ने हाल ही में आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल नहीं किया गया। अगर श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने चौथा टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 811 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर का अनुभव टीम इंडिया को इंग्लैंड देरी पर काम आ सकता था।
Read More-IPL 2025 के बाद फिर आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 90 गेंद में थोक दिए 190 रन
