Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 में कई मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला बहुत ही ज्यादा धमाकेदार हुआ है जहां पर सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को हराया है इस दौरान राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। संदीप शर्मा ऐसा करने वाले आईपीएल के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
संदीप शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में 11 गेंद फेंक डाली। क्योंकि संदीप शर्मा ने गोबर की शुरुआत वाइड गेंद से की जिसके बाद एक डॉट गेम फेक फेकने के बाद उन्होंने लगातार तीन वाइड गेंद फेंकी। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद फिर नो फेंक दी। इसी तरह उनका ओवर 11 गेंद का हो गया। इसी के साथ संदीप शर्मा आईपीएल में 11 गेंद का ओवर फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
इस लिस्ट में शामिल हुए संदीप शर्मा
संदीप शर्मा से पहले एक ओवर में 11 गेंद फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड आईपीएल में इन तीन गेंदबाजों के नाम दर्ज है। लखनऊ के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में कोलकाता के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंद एक ओवर में फेंकी थी। आरसीबी के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने साल 2023 में मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया था इसके अलावा तुषार देशपांडे ने भी एक ओवर में 11 गेंद फेंकी थी।
Read More-अंपायर्स ने पकड़ी सुनील नरेन की चीटिंग, मैदान में उतरने से रोका, बल्ले में थी ये गड़बड़ी
