Sachin Tendulkar: महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा चुनाव की वोटिंग चल रही है। विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के नागरिक वोट डाल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय नागरिक होने का फर्ज ज्यादा किया है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान किया है इस दौरान सचिन तेंदुलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं।
फैमिली के साथ मतदान करने पहुंचे सचिन
टीम इंडिया के पूरे क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के कई सारे वीडियो सामने आए हैं जहां पर उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग की है इस दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि को भी देखा गया है वहीं सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी मतदान करने पहुंची है इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर उंगली में लगी स्याही को दिखाते हुए मतदान के बाद फोटो शूट कराया है।
#WATCH | Mumbai: Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar and their daughter Sara Tendulkar, show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/ZjHix46qmb
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सचिन ने लोगों से की अपील
मतदान डालने के बाद सचिन तेंदुलकर ने लोगों से मतदान करने की अपील की है सचिन तेंदुलकर ने मतदान के बाद बयान देते हुए कहा “मैं बीते कुछ वक्त से ईसीआई (भारत चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं। मैं जो मैसेज दे रहा हूं वह वोट देना है। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से रिक्ववेस्ट करता हूं कि घर से बाहर निकलें और वोट करें।”
Read More-UP उपचुनाव के मतदान के बीच EC का बड़ा एक्शन, कई अधिकारी हुए सस्पेंड