Champions Trophy: अगले साल चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जाएगा। बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है। हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट होगा जिस कारण पाकिस्तान के अलावा दुबई में भी मैच खेले जाएंगे। आपको बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है जिसे देखकर भारतीय फैंस खुश हो सकते हैं।
कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें विराट कोहली ने 519 रन बनाए हैं इस दौरान विराट कोहली का औसत 88.16 का रहा है। हालांकि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगाया है लेकिन वह पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन मौजूदा फार्म विराट कोहली की अच्छी नहीं है और विराट कोहली पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
शानदार है रोहित का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें रोहित शर्मा 53.44 की शानदार औसत से 481 रन बना चुके हैं। इस तरह रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा है लेकिन विराट की तरह रोहित भी अपने बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं। जो भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय है।
Read More-हो गया कंफर्म, चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला