Ind vs Test 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज 246 रनों पर ढेर हो गए। आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए तब इस दौरान एक फैन सुरक्षा खेलने को तोड़कर रोहित शर्मा के पास मैदान में आ गया।
रोहित से मिला फैन
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से बल्लेबाजी के लिए ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे। इस दौरान रोहित शर्मा का एक जबरा फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस जाता है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास आ जाता है। इसके बाद वह फैन रोहित शर्मा के मैदान पर चुने लगता है और फिर सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे पड़कर बाहर ले जाते हैं।
बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 27 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने तीन चौके लगाए थे और वह बड़ा शॉट खेलने के कारण कैच आउट हो गए। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में अपना पहला विकेट 80 रन के स्कोर पर खाया लेकिन तब तक दूसरे ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल शानदार अर्धशतक लगा चुके थे।
Read More-BCCI ने किया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को दिया मौका