Rohit Sharma: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप 2023 खेला है। वनडे विश्व कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाए जिसका टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वनडे विश्व कप 2023 पर फोकस करने के कारण काफी लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट नहीं खेल सके हैं। जिस कारण रोहित शर्मा के t20 विश्व कप 2024 खेलने पर संदेह बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
रोहित को लेकर जय शाह ने कही ये बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह हाल ही में वूमेंस प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में पहुंचे थे। इसके बाद जब बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह से सवाल किया गया कि क्या रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे? इस सवाल पर जय शाह ने बहुत ही घुमा फिरा कर जवाब दिया है। उन्होंने सवाल का साफ जवाब नहीं दिया है। जय शाह ने कहा इस मामले में एकदम अभी स्पष्टता की जरूरत क्या है? T20 वर्ल्ड कप अगले साल जून में खेला जाएगा इस से पहले आईपीएल होगा और उससे भी पहले अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज होगी।
क्या T20 टीम के कप्तानी करेंगे रोहित?
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से एक रिव्यू मीटिंग के दौरान साफ-साफ पूछ लिया था कि वह T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तानी करेंगे या नहीं? रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि रोहित शर्मा के सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के अधिकारियों ने हामी भर दी है जिस कारण रोहित शर्मा अगले साल टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक रोहित शर्मा का खेलने लगातार संदेह बना हुआ है और बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
Read More-रद्द होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच? डरबन से आई बड़ी अपडेट