World Cup 2023: कल 14 अक्टूबर का दिन भारतीय उसके लिए बहुत ही बड़ा रहा है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साथ विकेट से करारी हार दे दी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ लाइव मैच में बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी हरकत कर दी थी जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान रह गए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा भी किया है।
हिटमैन ने क्यों दिखाए थे अंपायर को डोले?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा से सवाल पूछते हैं कि उन्होंने मैच के दौरान अंपायर को डोले क्यों दिखाए थे? जिस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जवाब देते हुए बताते हैं कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब अंपायर मराइस इरासमस मेरे पास आते हैं और मुझे मजाकिया अंदाज में रहते हैं कि आपका बैट में कुछ फिट है। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा डोला दिखाते हुए कहते हैं कि यह मेरी पावर है।
— Rohit Sharma Trends™ (@TrendsRohit) October 15, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चुके रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ भले ही बहुत ही शानदार पारी खेली हो लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में 63 गेंद में 86 रनों की विस्फोटक पारी चली है। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से छह चौके और छह तूफानी छक्के निकले हैं। लेकिन रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने से महक 14 रन दूर रह गए।
Read More-घातक गेंदबाजी के बाद आया भारतीय बल्लेबाजों का तूफान, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया