Rohit And Ritika Wedding Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग दीवाने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं। रोहित शर्मा और रितिक सजदेह को उनके हजारों फैंस शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रितिका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
रोहित और रितिक की वायरल हो रही तस्वीरें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज 13 दिसंबर के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी रितिका सजदेह के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं। इन वायरल तस्वीरों में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा “फिंगर्स क्रॉस्ड, ज़िंदगी के लिए बेस्ट पार्टनरशिप” आपको बता दे कि जब भी रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अपना क्रिकेट मैच खेलते हैं तब उनके पत्नी रितिका सजदेह उनका सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में जरूर पहुंचती हैं।
View this post on Instagram
2015 में हुई थी शादी
इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने रितिक सजदेह के साथ 13 दिसंबर साल 2015 को शादी की थी इस समय रोहित शर्मा और रितिक सजदेह एक बेटी के माता-पिता भी हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया से दूर चल रहे हैं वनडे विश्व कप 2023 के कारण रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया बंद कर दी थी लेकिन वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद फिर से रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं और अब वह कुछ दिनों बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं।
Read More-इस युवा भारतीय बल्लेबाज के दीवाने हुए दिग्गज सुनील गावस्कर, तारीफ में काढ़े कसीदे
