Ind vs Eng Test Series: भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं और उसमें उन्होंने बहुत ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने कहा कि यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी का क्रेडिट इंग्लैंड को जाना चाहिए क्योंकि वह इंग्लैंड की तरह बल्लेबाजी करते हैं। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बेन डकैत को करारा जवाब दिया है।
रोहित शर्मा ने दिया बेन डकेट को जवाब
धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के स्टार ओपनर बेन डकेट के बयान पर करारा जवाब दिया है। जिसमें रोहित शर्मा ने कहा “टीम इंडिया में एक ऋषभ पंत नाम का भी लड़का है। शायद इंग्लैंड के बेन डकेट ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते नहीं देखा। आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो लगभग ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए कि वे अन्य लोगों की तुलना में अलग तरह से खेल रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं।”
बैजबॉल की बैंड बजा रहे जायसवाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बैन स्टॉक्स के कप्तानी में टेस्ट मैच T20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए कई टेस्ट सीरीज जीती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बैजबॉल पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन भारत की पिच पर बैजबॉल सफल नहीं हो पाई है। लेकिन भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इंग्लैंड को बैजबॉल जरूर सिखा दिया है।
READ MORE-जसप्रीत बुमराह का ICC रैंकिंग में फिर दिखा जलवा, चौथा टेस्ट ना खेलने के बाद भी नंबर-1 पर बरकरार