Rishabh Pant: ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं और वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं ऋषभ पंत ने लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है ऋषभ पंत भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था जिसके बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी शतक लगाकर सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऋषभ पंत ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ऋषभ पंत ने फिर जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 134 रन की पारी खेली थी और शानदार शतक लगाया था। इसके बाद पंत को जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला तब उन्होंने एक बार फिर से शानदार परफॉर्मेंस किया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 140 गेंद में 118 रन बनाए हैं इसी के साथ ऋषभ पंत ने एक टेस्ट मैच में लगातार दो शतक लगाए हैं। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 3 छक्के और 15 चौके निकले हैं।
He’s steely, He’s Bold 💥
When Rishabh Pant bats, the records are never on hold 😎
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/UuNea6WmiS
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
बन गए ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाए हैं ऋषभ पंत ने एक टेस्ट मैच की दो पारियों में लगातार दो बार शतक का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ ऋषभ पंत भारत के लिए एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं 93 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है ऋषभ पंत ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
Read More-सौरव गांगुली बनना चाहते हैं टीम इंडिया के हेड कोच? खुद जाहिर की इच्छा
