Sunday, December 7, 2025
HomeखेलRCB ने IPL 2025 में किया जीत से आगाज, KKR को 7...

RCB ने IPL 2025 में किया जीत से आगाज, KKR को 7 विकेट से हराया, कोहली ने बनाए 59 रन

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 बना दिए।

-

RCB vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि आज 22 मार्च आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अजिंक्य रहाणे की अगवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ है। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है और आईपीएल के इस सीजन के पहले ही मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है।

कोलकाता ने बनाए थे 174 रन

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 बना दिए। इस दौरान कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली इसके अलावा सुनील नरेन ने भी 46 रन बनाए। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुणाल पांड्या को 3 विकेट मिले और जोश हेजलवुड के खाते में भी दो विकेट गए हैं।

आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार रही क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने 95 रन की साझेदारी की। लेकिन इस दौरान फिल साल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रन के शानदार पारी खेली। फिर विराट कोहली ने 31 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में जीत दिलाई है। जिस कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 177 रन बना दिए और 7 विकेट से कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज की है।

Read More-IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने लूटी महफिल, दिशा पाटनी और करण औजला ने किया परफॉर्मेंस

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts