Ind A vs Pak A: इमर्जिंग एशिया कप का टूर्नामेंट इस समय चल रहा है। जिसमें कई क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम भी तिलक वर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हुई है। बीते दिन भारतीय ए टीम का सामना पाकिस्तान ए टीम से हुआ है। जहां पर इंडिया ए ने पाकिस्तान ए के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है लेकिन इस मैच में रमनदीप सिंह के एक कैच में लोगों के होश उड़ा दिए हैं और उन्होंने एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है।
रमनदीप सिंह ने पकड़ा लाजवाब कैच
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह पाकिस्तान ए के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। जहां पर फील्डिंग के दौरान रमनदीप सिंह सर्टिफिकेट बाउंड्री पर खड़े होते हैं तभी अचानक पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शॉट खेलता है और रमनदीप सिंह दौड़कर बाउंड्री के पास आगे की ओर डाइव लगाकर एक हाथ से बहुत ही शानदार नहीं कैच पकड़ लेते हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। रमनदीप सिंह के अविश्वसनीय कैच ने लोगों का दिल जीत लिया है।
WHAT DID YOU JUST DO RAMANDEEP!
A stunning catch from Ramandeep Singh gets rid of the dangerous Yasir Khan!
Watch
#EmergingAsiaCupOnStar | #INDvPAK, LIVE NOW! pic.twitter.com/EyyDkEbsM7
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2024
दिनेश कार्तिक ने भी की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी रमनदीप सिंह के इस फील्डिंग के फैन बन गए हैं। क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रमनदीप के कैच को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “वाह…वाह…वाह…रमनदीप सिंह का यह कैच किसी भारतीय द्वारा अब तक के सबसे बेहतरीन कैच में से एक है. आश्चर्यजनक, मंत्रमुग्ध, अवास्तविक।”
Wowowowwwwww
That catch from RAMANDEEP SINGH has to go down as one of the greatest catches ever by an Indian
Stunning
Spellbound
Unreal— DK (@DineshKarthik) October 19, 2024
Read More-बनेंगे 107 रन या गिरेंगे 10 विकेट? रोमांचक मोड़ पर पहुंचा IND vs NZ टेस्ट