CSK vs RR: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें एक से बढ़कर एक धमाकेदार खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए परफॉर्मेंस कर रहे हैं आईपीएल में अभी तक कई शानदार मुकाबला देखने को मिले हैं बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ है इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के सेलिब्रेशन ने महफिल लूट ली है और वानिंदु हसरंगा के सेलिब्रेशन की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
वानिंदु हसरंगा पर चढ़ा पुष्पा का खुमार
आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है लेकिन इस दौरान वानिंदु हसरंगा का सेलिब्रेशन काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के सेलिब्रेशन को कॉपी किया है जहां पर वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की तरह सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
चेन्नई के खिलाफ लिए चार विकेट
राजस्थान के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देखकर चार विकेट लिए हैं और राजस्थान के लिए मैच विनर बने हैं इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने पुष्पा फिल्म के सेलिब्रेशन पर बात करते हुए कहा “मुझे तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्में देखना बहुत पसंद है और मुझे यह (सेलिब्रेशन) पुष्पा फिल्म से मिला।”