Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के हेड कोच के पद की जिम्मेदारी संभाली है। राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम में 17 साल बाद एक बार फिर से t20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 का T20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत कर चैंपियन बनी थी इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे। इस बीच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल द्रविड़ ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट इंजॉय करते दिखे राहुल द्रविड़
इस समय सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को गली क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। राहुल द्रविड़ इस दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ के आसपास कई फैंस भी देखे जा रहे हैं।
Rahul Dravid playing cricket with the Ground Staffs of NCA. 🌟 pic.twitter.com/y2tXJKGNbW
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2024
भारत को चैंपियन बना कर ली विदाई
राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल t20 विश्व कप 2024 तक सीमित था 2024 के बाद भारतीय टीम के कोच के पद में बदलाव होने वाला था जिसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम में अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 विश्व कप का फाइनल मैच में खेला है। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को चैंपियन बनने के बाद हेड कोच के पद से विदाई ली है। इसके बाद अब टीम इंडिया का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह पर गौतम गंभीर को बना दिया गया है।
Read More-‘अगर मैं देश में रहती तो…’ अमेरिका पर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने लगाए गंभीर आरोप