एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला मुकाबला अनिश्चितता में घिर गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम को अंतिम समय पर होटल लौटने का आदेश दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी टीम स्टेडियम के लिए रवाना ही नहीं हुई। वहीं यूएई की टीम पहले ही मैदान में पहुंच चुकी थी। अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मुकाबला रद्द होने की संभावना है।
रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर विवाद, ICC से टकराया PCB
यह विवाद भारत-पाक मैच के बाद शुरू हुआ, जिसमें PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप पैनल से हटाया जाए। PCB का आरोप है कि टॉस के समय रेफरी ने पाक कप्तान को भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने को कहा था। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिस पर PCB ने आपत्ति जताई। ICC ने रेफरी को हटाने की मांग ठुकरा दी, जिससे PCB नाराज़ है।
PCB ने दी एशिया कप से हटने की चेतावनी, लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी
PCB ने ICC को एक और पत्र भेजकर चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से हट सकती है। बोर्ड ने आज के मैच से हटने का निर्णय इसी विरोध के तहत लिया है। खबर है कि PCB के शीर्ष अधिकारी लाहौर में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इस विवाद के चलते एशिया कप 2025 के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
Read more-अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में अनबन की खबरों पर करीबी का बयान, बताया क्या है सच्चाई
