Thursday, December 12, 2024

Ind vs Eng: इंग्लैंड के लिए संकटमोचन बने ओली पोप, तीसरे दिन बनाई 126 रनों की बढ़त

Ind vs Eng 3rd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। क्योंकि दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की है। इस दौरान आली पाप ने इंग्लैंड के लिए शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड टीम को संकट से उबारा है।

भारत को मिली थी 190 रनों की बढ़त

तीसरे दिन की शुरुआत में भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन था और भारत के पास तीन विकेट मौजूद थे। लेकिन भारतीय टीम ने 15 रनों के अंतराल में ही अपने तीन विकेट खो दिए जिस कारण भारतीय टीम 436 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बना ली थी।

ओली पोप ने इंग्लैंड को संभाला

जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाज अपना विकेट खो रहे थे। तो उधर ओली पोप ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को संभाला है। क्योंकि इन्होंने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया है इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में ओली पोप 208 गेंद में 148 रन बनाकर नाबाद है। जिस कारण तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन है। जिस कारण इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 126 रनों की शानदार बढ़त बना ली है। इस दौरान भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट मिले हैं तो वहीं एक-एक विकेट जडेजा और अक्षर के खाते में गया है।

Read More-IPL 2024 से पहले बढ़ सकती हैं गुजरात टाइटंस की मुश्किलें, टीम से बाहर होगा ये मैच विनर!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles