IPL 2025: आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट अब खत्म होने वाला है क्योंकि आज 27 मई को आईपीएल 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा इसके बाद आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 का सीजन धमाकेदार रहा है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 के डांस खिलाड़ियों के बारे में बताया है जिसमें एबी डिविलियर्स में इन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है।
एबी डिविलियर्स ने बताया आईपीएल 2025 के धांसू प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 के तीन धांसू प्लेयर का नाम लेते हुए बताया कि आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन और साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का सीजन धमाकेदार रहा है। एबी डिविलियर्स ने कहा “इस सीजन कई सारे खिलाड़ियों ने मुझे अपने खेल से प्रभावित किया है। मुझे साई सुदर्शन ने बहुत प्रभावित किया है। उनकी टॉप ऑर्डर में बैटिंग से मैं प्रभावित हूं। मैंने कुछ सीजन पहले उनके बारे में बात की थी, जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैंने सभी फैंस से कहा था कि सुदर्शन एक उभरते हुए सितारे हैं।”
ऐसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
आपको बता दे कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्योंकि अभी तक शाही सुदर्शन ने 14 मैच में 679 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहा रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के बीच में शामिल किया था। जिसमें अभी तक डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई के लिए 6 मैच में 225 रन बनाए।
Read More-इंग्लैंड दौरे से पहले भक्ति में डूबे गौतम गंभीर, मां कामाख्या देवी मंदिर में टेका माथा
