रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने पुराने अंदाज में वापसी करते हुए गुजरात के खिलाफ 5 विकेट झटके। शमी की घातक गेंदबाज़ी से गुजरात की टीम पहली पारी में सस्ते में सिमट गई। मैच के बाद जब शमी मीडिया से बात करने आए तो उन्होंने अपने शब्दों को तोलकर बोलना शुरू किया, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे वाक्य कहे जिनसे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
“मैं बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा…” — शमी का दर्द भरा बयान
पत्रकारों द्वारा उनसे बोर्ड और चयन समिति से जुड़े विवाद पर सवाल पूछा गया तो शमी मुस्कुरा कर बोले —“मैं हमेशा विवादों में ही रहता हूँ, तुमने (मीडिया ने) मुझे ऐसा ही गेंदबाज़ बना दिया है। मैं बोलूँगा तो बवाल हो जाएगा। अब मैं क्या कहूं? मैं तुम्हें दोष भी नहीं दे सकता, सब यही करते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग कुछ भी बोल देते हैं।”
उनके इस बयान से साफ झलक रहा था कि शमी किसी दबाव या निराशा के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुलकर कुछ भी कहने से परहेज किया।
अजीत अगरकर विवाद की पृष्ठभूमि
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से शमी और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के बीच मतभेद की खबरें सामने आती रही हैं। शमी का मानना था कि उन्हें फिटनेस टेस्ट और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं मिल रही। वहीं, अगरकर ने साफ कहा था कि चयन पूरी तरह फिटनेस और टीम बैलेंस पर निर्भर करता है। इसी खींचतान के बीच शमी कई सीरीज से बाहर रहे, जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर फिर गरमाया माहौल
शमी के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर BCCI और चयन समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। ट्विटर (X) पर #MohammedShami और #AjitAgarkar ट्रेंड करने लगे। कई फैंस का कहना है कि शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी को दरकिनार करना भारतीय क्रिकेट के लिए सही संदेश नहीं देता। वहीं कुछ यूजर्स ने शमी की संयमित प्रतिक्रिया की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने “मर्यादा में रहते हुए सच्चाई बयां की।”
भविष्य पर सवाल, क्या होगी सुलह?
अब सवाल यह है कि क्या शमी और अगरकर के बीच बढ़ती दूरी को BCCI सुलझा पाएगा? सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारी शमी से बात कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में हैं। वहीं, शमी ने भी संकेत दिए हैं कि वह अगले इंटरनेशनल सीजन में फिट होकर वापसी करना चाहते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें भारत की टेस्ट टीम में फिर से देखा जा सकता है।
