Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जब टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था उस समय उन्होंने अपने प्रदर्शन से चारों तरफ तहलका मचा दिया था। लेकिन फिर अचानक पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए अब पृथ्वी शॉ को डोमेस्टिक क्रिकेट से भी नजरअंदाज किया जा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पृथ्वी शॉ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एमसीए का बड़ा खुलासा
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे, क्योंकि शॉ को छिपाना पड़ता था। गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था। बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग अलग खिलाड़ी के लिये अलग नियम नहीं हो सकते। टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे।”
विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं मिला मौका
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट मैनेजर नहीं आने वाले हैं क्योंकि पृथ्वी शॉ को इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इससे पहले पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर भी बाहर हो गए थे क्योंकि आईपीएल 2025 में पृथ्वी शॉ को कोई भी टीम खरीदने को तैयार नहीं हुई। जिस कारण पृथ्वी शॉ की क्रिकेट में वापसी बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है और इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी लंबे समय से पृथ्वी शाह दूर चल रही हैं।
Read More-रोहित शर्मा को है भूलने की आदत, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान को लेकर किया खुलासा
