Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है। जहां पर भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसका रिकॉर्ड पिछले ककाफी लंबे समय से अच्छा नहीं रहा है।
टीम इंडिया से हो गई बड़ी चूक!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का चयन किया है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन आपको बता दे कि इसलिए काफी लंबे समय से रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रविंद्र जडेजा ने साल 2020 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट में आखिरी अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
अब तक ऐसा रहा क्रिकेट करियर
रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 197 वनडे मैच खेले है। जिसमें रविंद्र जडेजा के नाम 220 विकेट दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 2756 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा के लिए t20 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आए थे लेकिन वहां पर भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिस कारण रविंद्र जडेजा ने t20 विश्व कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और वह भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं।
Read More-ऋषभ पंत को मिल रही थी टीम की कप्तानी, लेकिन खुद ठुकराया ऑफर
