Mayank Yadav: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका दिया था। अपने पहले ही आईपीएल मैच में मयंक यादव ने अपने घातक गेंदबाजी से आईपीएल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। आपको बता दे कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लखनऊ को शानदार जीत मिली है इसके बावजूद भी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चिंता में पड़ गए हैं। क्योंकि मैं उनके यादव की चोट केएल राहुल के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
चोटिल हुए मयंक यादव
दो मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ को उम्मीद थी कि मयंक यादव गुजरात के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करेंगे। लेकिन मयंक यादव जब गुजरात के खिलाफ अपना पहला ओवर फेंकने आए तब उन्होंने पहले ही ओवर में 13 रन खर्च कर दिए। इस दौरान मयंक यादव की गेंद की रफ्तार में भी बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली क्योंकि मयंक यादव 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सेकंड बाजी कर रहे थे। इसके बाद मयंक यादव तुरंत ड्रेसिंग रूम में चले गए और वह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए भी नहीं आए। रिपोर्ट्स के अनुसार मयंक यादव को साइड स्ट्रेन हुआ है।
2️⃣nd win at home 👌
3️⃣rd win on the trot 👌A superb performance from Lucknow Super Giants takes them to No. 3 in the points table 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/w2nCs5XrwT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
चिंता में पड़े राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। अभी आईपीएल 2024 के सिर्फ लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार मैच खेले हैं। आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंचाने के लिए मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अहम गेंदबाज हैं। अगर चोटिल होने के कारण मयंक यादव आईपीएल से बाहर हो जाते हैं तो लखनऊ को बहुत बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि हाल ही में मयंक यादव ने दो बार आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद की है।