Ind vs Eng Test: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है जिसमें से केएल राहुल के अलावा केएस भरत और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग नहीं करेंगे। जिसकी वजह जानकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।
विकेट कीपिंग नहीं करेंगे केएल राहुल
केएल राहुल को भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट टीम में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी थी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाज की ज्यादा होती थी जिस कारण वह दूर से विकेट कीपिंग करते थे। लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे। क्योंकि भारत के घरेलू पिच हमेशा से ही स्पिनर गेंदबाजों के लिए बहुत ही आसान होती हैं। जिस कारण विकेटकीपर को स्टंप के नजदीक से विकेट कीपिंग करनी होती है। इसके लिए भारतीय टीम एक प्रॉपर विकेटकीपर को मौका देना चाहती है। हालांकि केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से एक बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
केएस भरत या ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका
केएल राहुल की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सिलेक्टर्स केएस भरत या ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि ध्रुव जुरेल को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है। केएस भरत ने कुछ मैचों में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेला है लेकिन उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
Read More-इंदौर में होगी चौके छक्कों की बरसात या विकेटों का होगा पतझड़? जानें कैसी रहेगी होलकर की पिच