Ind vs Eng Lords Test: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले ही इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट कल विदा कह दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल के हाथों में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान दी है। जहां पर शुभमन गिल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टक्कर हो रही है। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से शुभमन गिल की जगह पर केएल राहुल को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तानी मिल गई।
केएल राहुल को मिली कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को अचानक मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी केएल राहुल को दे दी गई केएल राहुल को समय तक भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में करते रहे हैं। फील्डिंग और गेंदबाजी को लेकर केएल राहुल सभी फैसले लेते रहे।
पंत भी हुए थे बाहर
कप्तान शुभमन गिल के मैदान से बाहर जाने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी उप कप्तान ऋषभ पंत को मिलनी चाहिए थी लेकिन ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पहले ही मैदान से बाहर चले गए थे। ऋषभ पंत की जगह पर ध्रुव जुरैल को विकेट कीपिंग के लिए बुलाया गया था जिस कारण केएल राहुल को शुभमन गिल के बाद कप्तानी दे दी गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि शुभमन गिल मैदान से बाहर क्यों गए थे? इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे।
Read More-शुभमन गिल के साथ लंदन पार्टी में दिखी सारा तेंदुलकर! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
