KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतर चुके हैं। क्योंकि आईपीएल 2024 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उस सीजन में केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया जिस कारण वह आईपीएल 2025 में नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच केएल राहुल का एक बयान चर्चा में बना हुआ है जहां पर केएल राहुल ने अपनी तीन मांग रखी है।
केएल राहुल ने रखी ये तीन मांग
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें केएल राहुल अपनी ख्वाहिश बताते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां पर केएल राहुल ने बताया है कि वह जिस भी टीम में जाएंगे उन्हें कप्तानी की प्राथमिकता नहीं चाहिए। केएल राहुल ने बताया कि जो भी टीम उन्हें केयरिंग और सम्मान के अलावा प्यार देगी वह उस टीम को जाना पसंद करेंगे।
लखनऊ के मालिक से हुई थी बहस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तानी आईपीएल 2024 में केएल राहुल कर रहे थे केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनकहार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें लखनऊ टीम के मालिक संदीप गोयनका केएल राहुल पर भड़कते नजर आ रहे थे। इसके बाद खबरें आई थी कि केएल राहुल लखनऊ का साथ छोड़ देंगे।
Read More-इस विकेटकीपर को खरीदने के लिए 30 करोड़ तक करेगी RCB! ऑक्शन से पहले आई बड़ी अपडेट