Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के बाद जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने का ही मौका दिया जाएगा। क्योंकि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी सलाह दी है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी सलाह
टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर बड़ी सलाह देते हुए डब्ल्यूवी रमन ने कहा “ अगर टीम मैनेजमेंट को यह विकल्प मिलता है, तो उन्हें निश्चित रूप से सीरीज शुरू होने से पहले इसका पता लगाना होगा। जहां तक मैदान पर बुमराह के इस्तेमाल की बात है, मुझे लगता है कि वह उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवा सकते। शायद बुमराह से 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी न करवाई जाए। मेरे हिसाब से उन्हें एक दिन में 12 ओवर ही फेंकने चाहिए।”
सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े मैच विनर बना सकते हैं। क्योंकि जसप्रीत बुमराह के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का बहुत बड़ा अनुभव है। लेकिन वर्कलोड को देखते हुए जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांच टेस्ट मैच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उपलब्ध रहेंगे।
