Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया है कि प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं जहां पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए बुमराह
टीम इंडिया क्रिकेट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे जिसमें से जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया है।
शुभमन गिल ने बताई वजह
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बात करते हुए कहा “हमारी टीम में 3 बदलाव हुए हैं। नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप टीम में आए हैं। जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। इसकी वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है। हमें काफी बड़ा और अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है। जब तीसरा मैच लॉर्ड्स में होगा, हम वहां उनका अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।”
Read More-Ind vs Eng: बर्मिंघम टेस्ट में मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी? जानें क्या है वजह
