T20 World Cup 2026: अगले साल t20 विश्व कप का टूर्नामेंट खेला जाएगा T20 विश्व कप 2026 का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा क्योंकि भारत और श्रीलंका को t20 विश्व कप की मेजबानी दी गई है। अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के टूर्नामेंट के लिए अभी तक 15 टीमों ने क्वालीफाई कर दिए। इसी बीच इटली क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलट पर किया है और t20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है।
इटली ने T20 विश्व कप में किया क्वालीफाई
T20 वर्ल्ड कप 2026 के टूर्नामेंट में बेस्ट टीम खेलती हुई नजर आने वाली है जिसके लिए 15 टीमों का नाम सामने आ गया है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम t20 विश्व कप 2025 का टूर्नामेंट खलेगी लेकिन इसी बीच इटली क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं और t20 विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर दिया है जिस कार्य t20 विश्व कप में इटली खेलती हुई नजर आएगी।
भारत और श्रीलंका में होगा टूर्नामेंट
आईसीसी की तरफ से t20 विश्व कप 2026 के टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है जिस कारण इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे। पिछला T20 विश्व कप का टूर्नामेंट साल 2024 में खेला गया था। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की थी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई थी।
Read More-फौजी बनने के लिए सलमान खान ने छोड़ी शराब, 59 साल की उम्र में कर रहे जमकर ट्रेनिंग
