Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर क्रिकेट के ऊपर बल्लेबाज ईशान सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। अब इसी बीच ईशान किशन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया है।
ईशान किशन ने बनाया रिजवान का मजाक
भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब एक परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं जो ज्यादा अपील नहीं करते हैं और उन्होंने यह भी पूछा कि ईशान किशन ने यह बदलाव कैसे किया? इस सवाल का जवाब देते हुए इशान किशन ने कहा “मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार अपील करेंगे तो अंपायर आउट को भी नॉट-आउट दे देंगे। इससे अच्छा है एक बार करो, जब है तब कॉल करो, आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं। वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे।”
ज्यादा अपील करते हैं रिजवान
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन मोहम्मद रिजवान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होते हैं क्योंकि मोहम्मद रिजवान विकेट कीपिंग के दौरान बहुत ज्यादा बार अपील करते हैं। इसी वजह से ईशान किशन में मोहम्मद रिजवान को ट्रोल किया है।
Read More-रियान पराग बने राजस्थान के सबसे खराब कप्तान! दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
