Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में संजू सैमसन के कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना आज 19 अप्रैल को ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स होने वाला है। लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है जिसमें राहुल द्रविड़ ने सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के साथ चल रही है अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा खुलासा किया है।
राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ चल रही अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा “पता नहीं कि ऐसी ख़बरें कहां से आती हैं। संजू और मैं एक ही स्थान पर हैं, वह राजस्थान रॉयल्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वह टीम के हर चर्चे और फैसले में शामिल होता है। अगर आप मैच हारते हैं तो आपको आलोचना झेलनी पड़ती है, हम अपने प्रदर्शन पर इसे ले सकते हैं लेकिन ऐसी निराधार बातों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं। लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है।”
वायरल हुआ था वीडियो
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर शुरू होने से पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन कप्तान संजू सैमसन दूर खड़े थे जिसके बाद लोग कयास लगा रहे थे कि राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन चल रही है।
Read More-केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का रखा ये नाम, सुनकर विराट की पत्नी अनुष्का ने किया कमेंट
